Pakistan Prime Minister Imran Khan Congratulate PM Modi For his Victory with this Message. Pakistan Prime Minister Imran Khan today congratulated his Indian counterpart Narendra Modi after the BJP swept the national election in trends released by the Election Commission."I congratulate Prime Minister Modi on the electoral victory of BJP and allies. Look forward to working with him for peace, progress and prosperity in South Asia," tweeted Imran Khan, a former cricketer who became Pakistan's Prime Minister in August last year.
पीएम मोदी को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दी इस सदेंश के साथ बधाई | लोकसभा चुनाव में BJP की जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई दी है. इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं.' लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.
#LokSabhaElectionResult #ImranKhan #PMModi